Tuesday, November 9, 2021

केस डायरी गायब करने के आरोप में दरोगा व दो आरक्षियों पर केस दर्ज

 केस डायरी गायब करने के आरोप में दरोगा व दो आरक्षियों पर केस दर्ज



➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖➖

#अयोध्या

=======कोतवाली नगर में एक मुकदमे की केस डायरी गायब हो गई। मामले का पता तब चला जब उक्त मुकदमे में कोर्ट ने फिर से विवेचना करने व केस डायरी मंगवाने का आदेश दिया। मामला सामने आने पर सीओ अयोध्या द्वारा मामले की जांच की गई।

    उनके द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली नगर पुलिस ने वर्ष 2015 में कोतवाली नगर में तैनात दारोगा श्यामानंद राय व आरक्षी अच्छेलाल व शोभालाल के खिलाफ केस दर्ज किया है।

     वर्तमान में एसआई देवरिया में व दोनों आरक्षी अयोध्या जनपद में ही यातायात पुलिस में तैनात है। थाना कोतवाली नगर में 11 जून 2011 भारतीय दंड संहिता की धारा-156 (3) के तहत करमराज दुबे निवासी नरहर पुर थाना बरसढ़ी जनपद जौनपुर की शिकायत पर शिव शंकर दुबे व अन्य पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था।

     इसकी जांच विशेष अनुसंधान शाखा अयोध्या के एसआई शंभू दयाल शुक्ल ने की थी। उन्होंने 7 अगस्त 2011 को इसकी अंतिम रिपोर्ट न्यायालय को प्रेषित की थी।

     मामले में न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय ने वर्ष 2015 में मामले की फिर से विवेचना का आदेश कोतवाली नगर को दिया था। इसके बाद 8 नवंबर 2015 को इसकी विवेचना उस समय कोतवाली में तैनात दारोगा श्यामानंद राय को सौंपी गई थी।

    इसके साथ केस से संबंधित सभी दस्तावेज सिविल लाइन चौकी में तैनात आरक्षी अच्छेलाल व कोतवाली नगर के मुहर्रिर शोभालाल को सौंपे गए। आरोप है कि एसआई श्यामानंद राय ने केस की विवेचना पूर्ण नहीं की, न ही अभिलेख न्यायालय को वापस किए गए।

उक्त प्रकरण में 10 अप्रैल 2021 को तत्कालीन कोतवाली नीतिश श्रीवास्तव ने इस लापरवाही की जांच करने के उच्च अधिकारियों को लिखा था। एसएसपी शैलेश पांडेय ने इसकी जांच सीओ अयोध्या राजेश राय को सौंपी थी।

    जांच में दारोगा समेत दोनों आरक्षियों को दोषी पाया गया। संभावना जताई जा रही है कि इन आरोपियों ने केस डायरी को गायब कर दिया जिससे अपराधी को मदद मिल सके।

     इसकी रिपोर्ट मिलने पर एसएसपी के निर्देश पर कोतवाली प्रभारी की तहरीर पर कोतवाली नगर में तीनों के खिलाफ 6 नवंबर 2021 को धारा 409 के तहत केस दर्ज कराया।

    वर्तमान में दारोगा श्यामानंद राय देवरिया जनपद में व दोनों सिपाही अयोध्या जनपद में यातायात पुलिस में तैनात हैं। सीओ सिटी पलाश बंसल ने बताया कि तीनों पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

No comments:

Post a Comment